LPG Gas New Rate List: सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये तक की गई कमी, यहां जानिये नयी कीमतें

LPG Gas New Rate List: सिलिंडर के दाम कम होने के बाद ये है नए रेट, इस रेट पर मिल रहे है सिलिंडर और यह है विशेष खबर, गैस सिलेंडरो के रेट में बजट के पारित होने के बाद से भारी बदलाव देखने को मिले रहे है। तो आइये जानते है LPG Gas New Rate List के बारे में।

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हाल के कुछ दिनों में महंगाई कितनी ज्यादा बढ़ती जा रही है और ऐसे में हर एक चीज के दाम आसमान तक पहुंच रहे हैं, जिसमें की रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली सभी चीजें भी बेहद महंगी हो गई हैं| खासकर की LPG (Liquefied Petroleum Gas) गैस सिलेंडर जिसका घरेलू इस्तेमाल बहुत ज्यादा हैं।

LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में आए दिन प्रति दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जैसा की आपको बता दें कि बजट 2023-24 में कई तरह के रोजमर्रा की सुविधाओं में भी बड़े बदलाव किए गए हैं, जिनमें से LPG गैस सिलेंडर उन सभी में से एक है। साथ ही 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में इस महीने 200 रुपये तक की कमी की गई है और 19 KG के बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में इस महीने कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

लेकिन लोग अब बड़े शहर जैसे दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई और अन्य शहरों जैसे मेट्रो शहरों में LPG गैस सिलेंडर की कुछ नई कीमतों की फिलहाल जांच कर सकते हैं। ऐसे में यह नई LPG सिलेंडर दरें इस महीने सितम्बर 2023 के लिए लागू रहेंगी।

LPG Gas New Rate List के बारे में 

मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा हाल ही में पेश किए गए बजट 2023-24 में कई रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों में बड़ा बदलाव किया गया है, जिनमें से LPG गैस सिलेंडर भी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पास करने के बाद से ही देश की सरकारी कंपनियों ने LPG की नई कीमतें दर को भी लागू कर दी हैं|

DA Rates Table PDF

Sahara Refund Nahi Mila

Railway TTE Recruitment 2023

BED vs BTC New Update

आपको यह भी बता दें कि बजट पास होने के बाद से ही देश की बड़ी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दामों में भी काफी बदलाव किया है, इसमें से घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर दोनों शामिल है| बजट पास होने के बाद से इन दोनों ही गैस सिलेंडर के दामों में काफी बदलाव देखने को मिला है।

LPG Gas New Rate List
LPG Gas New Rate List

मेट्रो शहरों में LPG Gas New Rate List 

हमारे देश के मेट्रो शहरों में सब्सिडी के बिना हि कई उपभोक्ताओं को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की प्रभावी लागत 14.2 KG और 19 KG LPG गैस सिलेंडर कुछ इस प्रकार है :-

मेट्रो शहर गैर-सब्सिडी 14.2 Kg LPG Gas Cylindersबिना-सब्सिडी 19 Kg LPG Gas Cylinders
दिल्ली पुराना : Rs. 1103/-
नया  : Rs. 903/-
Rs. 1522.50/-
कोलकाता पुराना : Rs. 1079/-
नया : Rs. 929.50/-
Rs.1645/-
मुंबई पुराना: Rs. 1102/-
नया : Rs. 902.50/-
Rs.1683/-
चेन्नई पुराना : Rs. 1068/-
नया : Rs. 918/-
Rs.1695/-

सभी नागरिक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अन्य शहरों में सितम्बर 2023 के लिए 14.2 KG/ 19 KG LPG सब्सिडाइज्ड/ गैर-सब्सिडाइज्ड वाले गैस सिलिंडर की कीमतें को भी देख सकते हैं।

घरेलू LPG Gas New Rate List

देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली घरेलू LPG गैस सिलेंडर है। जिसमे घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी कई बदलाव हो रहे हैं। इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा पारित बजट 2023-24 में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी बढ़ोतरी की गई थी !

साथ ही इस बजट में घरेलू गैस की कीमतों में 153 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी! अगर पहले की तुलना करें तो फिलहाल घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 153 रुपये तक महंगा मिल रहा था, लेकिन हाल ही में इसकी कीमतों को 200 रुपये तक सस्ता कर दिया गया है !

LPG Gas New Rate List क्या है?

जैसा की बजट 2023 -24 के आने के बाद से ही LPG गैस सिलेंडर के कीमतों  में काफी बदलाव किया गया था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की, LPG गैस सिलेंडर की कीमत हर बड़े शहर के हिसाब से अलग – अलग की गयी है। LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में शहर के हिसाब से अभी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले है लेकिन फिर भी कुछ शहर में रेट थोड़ा ज्यादा तो किसी शहर में रेट थोडा कम देखने को मिल सकता है।

अगर शहर के हिसाब से LPG गैस सिलेंडर के कीमत की बात करें तो दिल्ली में यह 14.2 KG सिलिंडर के गैस रेट 1053 रुपये तक है जो की यह घरेलु गैस सिलेंडर है। 

साथ ही अगर मुंबई शहर की बात की जाए तो वहां पर इसकी  कीमत 1052 रूपए है। वही पर अगर कोलकाता शहर की बात की जाए तो वहां पर इसकी कीमत 1079 रुपये है और चेन्नई शहर में घरेलु गैस सिलेंडर 1068 रुपये तक है। इसके साथ ही अगर कॉमर्सिअल गैस सिलेंडर की बात करें तो लगभग इसमें 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है।

बजट 2023-24 के लागू होने के बाद से ही हर शहर में गैस सिलेंडर के रेट को 25 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। साथ ही अगर बड़े शहरो की बात करें तो कोलकता में इसकी कीमत 1869 रुपये है ,दिल्ली में यह 1769 रुपये ,चेन्नई में इसकी कीमत 1917 रुपये और मुंबई में इसकी कीमत 1721 रुपये तक निर्धारित कि गई है।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के भी दाम घटाए गए है!

केंद्र सरकार ने 30 अगस्त को ही घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी और अब यह 1 सितंबर से कमर्शियल गैस सिलिंडर के कीमत को भी घटा दिए गए हैं| कुछ तेल कंपनियों ने भी शुक्रवार, 1 सितंबर से 19 KG के कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत पर 158 रुपये तक कम कर दी है|

साथ ही कुछ कीमतों में बदलाव के बाद से नई दिल्ली में यह 19 किलो का कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 1,522.5 रुपये तक में मिलेगा| जो की पहले यह 1,680.5 रुपये तक में बिक रहा था और कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1,636 रुपये तक हो गया है, साथ ही वहीं, मुंबई में 1,504.5 रुपये तक में और चेन्नई में 1,695 रुपये LPG गैस सिलेंडर की कीमत हो गए है|

LPG Gas New Rate List

Leave a Comment