Indian Army MES Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में 41822 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, पाएं पूरी जानकारी विस्तार से

Indian Army MES Recruitment 2023: इंडियन आर्मी ने निकाली 41,822 रिक्त पदों पर बम्पर भर्ती ,अगर आपने किया यह काम तो आपका सिलेक्शन होना पक्का है| साथ ही ऐसे भरना है आपको इस भर्ती के लिए फॉर्म , आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से , 

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) ने अपनी आधिकारिक पोर्टल पर ग्रुप सी पदों के लिए आर्मी MES भर्ती 2023 के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना को जारी किया है। जो अभियार्थी आर्मी में अपना करियर बनाने के अवसर की तलाश कर रहें है या जो सरकारी नौकरी करने के लिए इच्छुक हैं, वह  सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक बड़ा सुनहरा अवसर है।

क्योंकि MES भर्ती अधिसूचना अभियान के तहत ही ग्रुप सी के कुल 41,822 रिक्त पदों को भरा जाना है। Indian Army MES Recruitment 2023 के लिए आवेदन की ऑनलाइन तारीखें भी जल्द ही MES द्वारा इसके ऑफिशियल वेबसाइट mes.gov.in पर घोषित की जाएंगी। Indian Army 2023 MES Recruitment का पीडीएफ, आवेदन प्रक्रिया, इसमें ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?, इसकी चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं।

Table of Contents

Indian Army MES Recruitment 2023

जितने भी अभ्यर्थी डिफेंस सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में नौकरी करने का यह सुनहरा अवसर है। Indian Army MES Recruitment 2023 में विभिन्न खंडों में 41822 रिक्तियां पद शामिल हैं। जिनमें की एमटीएस, स्टोरकीपर, मेट, ड्राफ्टमैन, पर्यवेक्षक, बैरक और स्टोर ऑफिसर के लिए भी आप आवेदन कर सकते हैं। 

RRB TTE NOTIFICATION 2023

UGC NET Notification 2023

RBI Assistant 2023

BED vs BTC New Update

Indian Army MES Recruitment 2023 की हाइलाइट

जैसा की मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) ने हाल ही में ग्रुप सी में 41,822 रिक्तियों पदों की घोषणा करते हुए एक अधिसूचना को जारी किया है। इसके सभी उम्मीदवार नीचे दी हुई तालिका से  Indian Army 2023 MES Recruitment की हाइलाइट को देख सकते हैं।

विवरण जानकारी 
विभाग का नाम है Indian Army MES Military Engineering Service 2023
नौकरी आयोजित MES 
आवेदन की तिथिज़ल्द जारी होगी 
आवेदन करने की अंतिम तिथिज़ल्द जारी होगी 
कुल पद है 41,822
Short Notification Out की तिथि 17/07/2023 है 
अप्लाई मोड होगा ऑनलाइन होनी है 
पदों के नाम है  मेट एवं स्टोर कीपर तथा स्टेनो एवं अपर डिवीजन क्लर्क तथा लोअर डिवीजन क्लर्क एवं सिविल मोटर ड्राइवर तथा चौकीदार एवं चपरासी एवं सफाई वाला मीटर रीडर शामिल है 
नौकरी क्षेत्र क्या है पुरे भारत के लिए होगा 
ऑफिसियल साईट है Link below

Indian Army MES Recruitment 2023 वैकेंसी डिटेल

Indian Army MES Recruitment 2023 में कुल 41,822 पदों की घोषणा की गई है। साथ ही उम्मीदवार अपने निर्धारित पद वाइज वैकेंसी डिटेल यहां पर देख सकते है।

पोस्ट का नामरिक्तियों की संख्या
आर्किटेक्ट कैडर में (ग्रुप ए)44 पद
बैरक एंड एस टोर ऑफिसर के लिए120 पद
सुपरवाइजर के लिए  (बैरक एवं स्टोर)534 पद 
ड्रौथ्समैन के लिए 944 पद
स्टोरकीपर में     1,026 पद 
मल्टी-टास्किंग स्टाफ के लिए  (एमटीएस)11,316 पद 
मेट में27,920 पद 

Indian Army MES Recruitment 2023 पात्रता मानदंड 

Indian Army MES 2023 के लिए पात्र होने के लिए, सभी उम्मीदवारों को कुछ मानदंडों को भी पूरा करना होगा। साथ ही उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पद के आधार पर ही अलग-अलग निर्धारित की गई है , जिसमें की वह सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालयों से 10वीं पास से लेकर 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा में शामिल है।

इसके अतिरिक्त भी , उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से लेकर 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है, सरकारी नियमों के अनुसार से आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए इस आयु-सीमा में कुछ छूट प्रदान की गई है। तो सभी उम्मीदवार Indian Army MES 2023 की  पात्रता मानदंड यहां से देखें:-

Indian Army MES का शैक्षिक योग्यता

Indian Army MES 2023 के लिए आवेदक के पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास से लेकर 12वीं पास होना अनिवार्य है।

Indian Army MES की आयु सीमा

Indian Army MES 2023 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार की आयु 18 से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Indian Army MES में चयन प्रक्रिया

इन सभी पदों के लिए अभ्यर्थी का चयन दस्तावेज़ के सत्यापन (स्क्रीनिंग),लिखित परीक्षा,चिकित्सा परीक्षण और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर ही किया जाएगा।

  • दस्तावेज़ का सत्यापन (स्क्रीनिंग)
  • लिखित परीक्षा ( Written)
  • चिकित्सा परीक्षण (Medical) 
  • साक्षात्कार (Interview)

Indian Army MES Recruitment 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Indian Army MES Recruitment 2023

स्टेप 1:

आवेदक को Indian Army MES 2023 के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल website mes.gov.in  पर जाना होगा। 

स्टेप 2:

उसके बाद फिर इसकी वेबसाइट के होम पेज पर “Recruitment या Online Recruitment Portal (ORP) पर क्लिक करना है।

स्टेप 3:

इसके बाद मागी गयी कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करके खुद को इस वेबसाइट में पंजीकृत करना होगा।

स्टेप 4:

इसके बाद Indian Army MES Recruitment 2023 के आवेदन लिंक को ओपन करना है।

स्टेप 5:

आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी दर्ज करना है।

स्टेप 6:

इसके आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड करें।

स्टेप 7:

वेबसाइट पर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 8:

Indian Army MES 2023 के आवेदन पत्र को जमा करें।

स्टेप 9:

अंत में फिर इसके फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट लें।

Indian Army MES Recruitment 2023 Exam Pattern 

Indian Army MES 2023 की परीक्षा 2023 में 4 खंड में शामिल हैं, यानी की सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क, सामान्य जागरूकता और सामान्य अंग्रेजी, मात्रात्मक योग्यता और विषय विशिष्ट के आधारित होगी। इसके पहला खंड में 25 अंकों का है जबकि विषय विशिष्ट खंड में 50 अंकों का है।

विषयअंक
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 25 अंक 
जनरल अवेयरनेस एंड जनरल इंग्लिश के लिए 25 अंक 
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड के लिए 25 अंक 
स्पेशलाइज्ड टॉपिक के लिए 50 अंक 
कुल125 अंक 

महत्वपूर्ण लिंक

Official websiteयहाँ क्लिक करें
Our websiteयहाँ क्लिक करें

इंडियन आर्मी मिलिट्री इंजीनियर सर्विस की इस नई नौकरी 2023 का ऑनलाइन आवेदन आने वाले कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है | साथ ही इंडियन आर्मी मिलिट्री इंजीनियर सर्विस में कुल 41822 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने जा रहा है |

इसके लिए महिला तथा पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों को इंडियन आर्मी के बड़े पदों पर सरकारी नौकरी करने का यह अच्छा और बड़ा मौका मिल रहा है | Indian Army 2023 MES Recruitment के आवेदन की ऑनलाइन तारीखें जल्द ही https://mes.gov.in/ वेबसाइट पर घोषित की जाएंगी। Indian Army 2023 MES Recruitment की सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ बने रह सकते है।

Indian Army MES Recruitment 2023 से सम्बंधित प्रश्न


१. Indian Army MES Recruitment 2023 के लिए कितने पदों की घोषणा की गई है?

उत्तर : मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) के अनुसार Indian Army 2023 MES Recruitment के तहत ग्रुप सी के कुल 41,822 रिक्त पदों की घोषणा की गई है।

२. Indian Army MES 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?

उत्तर : आप आर्मी एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।

३. क्या Indian Army MES Recruitment 2023 अधिसूचना पीडीएफ जारी की गई है?

उत्तर. जी हां, Indian Army MES Recruitment 2023 अधिसूचना पीडीएफ इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mes.gov.in/ पर जारी कर दी गई है।

४. Indian Army 2023 MES Recruitment के लिए कितनी रिक्तियों की घोषणा की गई है?

उत्तर. मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (MES) के अनुसार Indian Army 2023 MES Recruitment के तहत ग्रुप सी के कुल 41,822 रिक्त पदों पर भरे जाने हैं।

५.Indian Army 2023 MES Recruitment ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

उत्तर: Indian Army 2023 MES Recruitment के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आधिकारिक अधिसूचना पर जारी होने के बाद ही घोषित की जाएगी।

६. मैं Indian Army 2023 MES Recruitment के लिए कहां से आवेदन कर सकता हूं?

उत्तर: जैसे ही इसके अधिकारी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक को जारी करेंगे, हम इसी लेख के माध्यम से Indian Army 2023 MES Recruitment के आवेदन ऑनलाइन लिंक प्रदान करेंगे।

Leave a Comment