GDS New Merit List 2023: ग्रामीण डाक सेवक रिजल्ट जारी, स्टेट-वाइज पीडीऍफ़ यहाँ से करें डाउनलोड

GDS New Merit List 2023: सभी राज्यों के Gramin Dak Sewa (GDS) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें की ग्रामीण डाक सेवा भर्ती देश के सभी राज्यों के उम्मीदवारों के जारी की गयी थी। जिसमे सभी उम्मीदवार जिस मेरिट लिस्ट के रिजल्ट का इन्तजार कर रहे थे तो डाक विभाग के द्वारा मेरिट लिस्ट राज्यवार के हिसाब से जारी कर दी गयी है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

जैसा की हाल ही में भारतीय डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट GDS की दूसरी मेरिट लिस्ट को जारी कर दिया है। देश के कई उम्मीदवारों को GDS New Merit List का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारतीय डाक विभाग हर साल इस पद के लिए भर्ती को निकालता है, जिसके अंतर्गत भारत के कई उम्मीदवार इन पद के लिए आवेदन करते है।

आपको बता दें की इंडिया पोस्ट GDS एक ऐसी भर्ती है, जिसके अंतर्गत भारत के सभी राज्य के अभियार्थी आवेदन कर सकते है। यह भर्ती के मुख्य रूप से डाक विभाग में रिक्त कई पदों के लिए हर साल निकाली जाती है। जैसा की इस भर्ती की खास बात यह है की इसके लिए सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है और जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और वह अभियार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वी की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी हो।

भारतीय डाक विभाग के द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के लिए भर्ती जारी किया जाता है, इस पद के तहत कुल 30,041 पद भरे जाने थे, ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पद की ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त 2023 तक थी और GDS भर्ती के आवेदन फॉर्म को करेक्शन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2023 तक थी, जिसके बाद से आयोग के द्वारा GDS New Merit List जारी कर दी गई है, जिसको आप डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।

GDS New Merit List 2023 के बारे में

इंडिया पोस्ट GDS भर्ती एक ऐसी भर्ती है जिसके अंतर्गत भारत के सभी राज्य से आवेदन आमंत्रित किये जाते है। इंडिया पोस्ट GDS भारत की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक मानी जाती है। इस भर्ती के अंतर्गत सभी उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की परीक्षा देने की जरुरत नहीं होती है।

BSTC Result 2023

SSC CHSL Cut Off 2023

UGC NET Notification 2023

CTET Application Form 2023

क्यूंकि इस भर्ती की खास बात यह होती है की, इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवार का चयन केवल कक्षा 10 में प्राप्त अंको के आधार पर ही किया जाता है। यह एकमात्र ऐसी भर्ती है जिसके अंतर्गत हर वर्ष काफी बड़ी संख्या में उमीदवार आवेदन करते है।

जैसा की इस भर्ती में उम्मीदवारों के चयन के लिए हर वर्ष अलग-अलग मेरिट लिस्टें को जारी किया जाता है। आपको बता दें की इस भर्ती की मेरीट लिस्ट कक्षा 10 में प्राप्त अंको के आधार पर जारी ही की जाती है। यही कारण है की इस भरती के लिए सम्पूर्ण भारत से लाखो की संख्या में उमीदवार आवेदन करते है।

GDS New Merit List 2023 के बारे में 

भर्ती का नामग्रामीण डाक सेवक के लिए 
विभाग का नामभारतीय डाक विभाग
पद का नामग्रामीण डाक सेवक (GDS)
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन माध्यम 
पदों की संख्या,30,081 पद के लिए 
चयन-प्रकिया10वी कक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर
आधिकारिक वेबसाइट,indiapostgdsonline.gov.in
GDS New Merit List 2023
GDS New Merit List 2023

Gramin Dak Sewa की महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन की शुरुआत03 अगस्त 2023 
आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2023 
आवेदन शुल्क की आख़िरी तिथि23 अगस्त 2023
फॉर्म सुधार करने की तिथि24 से 26 अगस्त 2023
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि06 सितम्बर 2023
दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की  तिथि29 सितम्बर 2023

India Post GDS की भर्ती का विवरण

पद का नाम,पदों की कुल संख्याशैक्षणिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पद के लिए 30,081किसी एक विषय के रूप में गणित और अंग्रेजी के साथ कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण और स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है।

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती के पहली मेरिट सूची के लिए कट-ऑफ अंक में अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग निर्धारित किये गए है , और ग्रामीण डाक सेवक की मेरिट लिस्ट को कक्षा 10वीं की परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर ही तैयार की जाती है। मेरिट सूची में शॉर्ट लिस्ट किए गए उन सभी उम्मीदवार को फिर दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए अगले चरण में भाग लेना होगा।

GDS New Merit List 2023 कैसे चेक करें?

GDS New Merit List 2023 को देखने के लिए यंहा पर हमारे द्वारा बताये गए कुछ इन मुख्य चरणों का पालन करना होगा, जो की इस प्रकार से है :-

स्टेप 1:

सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट GDS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

स्टेप 2:

इसके बाद, फिर आपको उसके होम पेज पर “Selection list” के लिंक पर क्लिक करना है।

स्टेप 3:

इसके बाद अब, आपको इसमें अपने राज्य का भी चयन करना होगा।

स्टेप 4:

फिर, अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना नाम इसमें दर्ज करना है।

स्टेप 5:

इसके बाद, आपके सामने GDS New Merit List 2023 दिखाई देगी, इसमें अब आसानी से देख सकते हैं।

स्टेप 6:

आप इसके मेरिट सूची की पीडीएफ फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

GDS New Merit List 2023 का Result Link

इन राज्यों के रिजल्ट बारे में आप सारणी में दी गयी जानकारी के माध्यम से जान सकते है।

क्रमांक राज्य परिणाम (Result Link)
1Andhra Pradesh के लिए  GDS ResultClick Here
2Delhi के लिए GDS ResultClick Here
3Telangana के लिए GDS ResultClick Here
4Chhattisgarh  के लिएGDS ResultClick Here
5Kerala GDS के लिए ResultClick Here
6Bihar के लिए GDS ResultClick Here
7Uttar Pradesh के लिए GDS ResultClick Here
8Maharashtra के लिए GDS ResultClick Here
9West Bengal के लिए GDS ResultClick Here
10Jammu & Kashmir के लिए GDS ResultClick Here
11उत्तराखंड के लिए GDS ResultClick Here

महत्वपूर्ण लिंक

Official websiteयहाँ क्लिक करें
Our websiteयहाँ क्लिक करें

GDS New Merit List 2023

Leave a Comment